शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की तरफ से की गई फायरिंग में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इस घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है।
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के अरवनी- कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा को एक बड़ा झटका देते हुए उसके स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू उर्फ जुनैद कांदरु समेत दो आतंकियों को मार गिराया था और मुट्टू के मारे जाने के बाद से ही सैन्य बलों पर आतंकी हमले तेज होने की आशंका जताई जा रही थी।
इससे पहले इसी दिन अनंतनाग में आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवाले शहीद हो गए थे। आतंकियों ने शहीदों के शवों को भी क्षत-विक्षत कर दिया और हमले को अंजाम देकर आतंकी अपने साथ पुलिसवालों के हथियार भी ले गए।