पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय दुष्यंत के तौर पर हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने पारिवारिक मुद्दों और एक महिला से रिश्तों सहित कुछ निजी समस्यों के बारे में जिक्र किया है।
अधिकारी ने कहा कि दुष्यंत जवाहर लाल नहेरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा था। वह बेर सराय में एक इमारत की पहली मंजिल पर रहता था जिसमें करीब नौ कमरे हैं जो सारे छात्रों और कामकाजी पुरूषों ने किराये पर लिए हुए हैं। उसने कथित तौर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रेमनाथ ने कहा हमें सुबह में सूचना मिली थी और एक टीम को भेजा था। कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। हमने उसके परिवार को सूचित कर दिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।