मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक से कुचलकर पत्रकार संदीप शर्मा की मौत हो गई। पत्रकार ने मध्य प्रदेश में रेत माफिया और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। संदीप ने सुरक्षा की मांग भी की थी। इस वजह से पत्रकार की मौत पर सवाल उठने लगे। संदीप की हत्या की आशंका भी जाहिर की जा रही है।
एएनआई के मुताबिक, संदीप शर्मा आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। भिंड कोतवाली से कुछ कदम पहले एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक द्वारा कुचले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। संदीप को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उधर ट्रक खाली होने की वजह से ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
#WATCH:Chilling CCTV footage of moment when Journalist Sandeep Sharma was run over by a truck in Bhind. He had been reporting on the sand mafia and had earlier complained to Police about threat to his life. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/LZxNuTLyap
— ANI (@ANI) March 26, 2018
उन्हें कुचलने वाले ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं ड्राइवर अभी फरार है। संदीप के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक, संदीप ने जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
उधर कांग्रेस ने इस मामले के लिए प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पूरा परिवार खनन माफिया को संरक्षण देता है। इस वजह से माफिया के हौसले बुलंद हैं।
साथ ही कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई। सीबीआई जांच से नीचे कुछ भी नहीं होना चाहिए। मीडिया लोकतंत्र का चौथा खंभा है, जिसे भाजपा के शासन में ध्वस्त किया जा रहा है।
He was killed in broad daylight. Nothing less than a CBI inquiry should be done. Media is the 4th pillar of democracy & that is being crushed under BJP's rule: Jyotiraditya Scindia, Congress on journalist reporting on sand mafia killed after being hit by a truck. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/08tVsAjuJl
— ANI (@ANI) March 26, 2018
मुख्यमंत्री शिवराज ने क्या कहा
इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पत्रकारों की हत्या हमारी प्राथमिकता है। अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।‘
"Security of journalists is our priority & strict action will be taken against the culprit," says #MadhyaPradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan on journalist reporting on sand mafia killed after being hit by a truck (File pic) pic.twitter.com/reftqsM041
— ANI (@ANI) March 26, 2018