Advertisement

MP: रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार की हत्या, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक से कुचलकर पत्रकार संदीप शर्मा की मौत हो गई। पत्रकार ने मध्य प्रदेश में रेत...
MP: रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार की हत्या, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक से कुचलकर पत्रकार संदीप शर्मा की मौत हो गई। पत्रकार ने मध्य प्रदेश में रेत माफिया और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। संदीप ने सुरक्षा की मांग भी की थी। इस वजह से पत्रकार की मौत पर सवाल उठने लगे। संदीप की हत्या की आशंका भी जाहिर की जा रही है।

एएनआई के मुताबिक, संदीप शर्मा आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। भिंड कोतवाली से कुछ कदम पहले एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक द्वारा कुचले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। संदीप को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उधर ट्रक खाली होने की वजह से ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

उन्हें कुचलने वाले ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं ड्राइवर अभी फरार है। संदीप के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक, संदीप ने जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।  

कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग 
उधर कांग्रेस ने इस मामले के लिए प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पूरा परिवार खनन माफिया को संरक्षण देता है। इस वजह से माफिया के हौसले बुलंद हैं। 

साथ ही कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई। सीबीआई जांच से नीचे कुछ भी नहीं होना चाहिए। मीडिया लोकतंत्र का चौथा खंभा है, जिसे भाजपा के शासन में ध्वस्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने क्या कहा

इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पत्रकारों की हत्या हमारी प्राथमिकता है। अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad