Advertisement

दिल्ली में कडाके की ठंड,वायु गुणवत्ता ‘खराब’

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा और अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड...
दिल्ली में कडाके की ठंड,वायु गुणवत्ता ‘खराब’

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा और अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा।

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि दिन में आसमान साफ रहने से शाम के समय धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाये रहे। जबकि सापेक्ष आर्द्रता 48 और 76 फीसदी के बीच दर्ज की गई।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर की वायु औसत गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 292 पहुंच गया जो ‘खराब’  श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग ने बताया कि तापमान शाम के समय गिरना शुरू हो गया और रात में इसके और नीचे गिरने का अनुमान है। विभाग के अनुसार रविवार सुबह हल्की धुंध छायी रहेगी जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: पांच और 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। 

मौसम विभाग ने बताया आज सुबह न्यनूतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad