भाजपा महासचिव ने लिखा कि 'ममता जी सांच को आंच नहीं होती। आपके इन षड्यंत्रो से, भाजपा कार्यकर्ता ना कभी डरा है और ना ही कभी डरेगा।' उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का जनाधार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और भविष्य में भी इसके और भी तेजी से बढ़ने की पूरी सम्भावना है, निश्चित तौर पर बंगाल में अगली सरकार भाजपा की ही होगी।
पश्चिम बंगाल में आज की तारीख़ में कानून व्यवस्था नाम की अब कोई चीज़ नहीं बची है, क़ानून यहाँ आप के इशारे पर काम करता है, पुलिस अधिकारी तृणमूल के कार्यकर्ता बन गए हैं और थाने तृणमूल कार्यालय।
विजयवर्गीय ने अपने पत्र में और आगे लिखा कि राज्य का अपराध अनुसंधान विभाग, अब षडयंत्र रचना विभाग बन गया है। पिछले दिनों भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप घोष जी को एक झूठे हत्या प्रकरण में फँसाने की आपकी कोशिश असफल साबित हुई। इसके बाद राज्य के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ‘जय प्रकाश मजूमदार’ और अन्य कार्यकर्ताओं पर भी झूठे आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए, ताकि बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता हतोत्साहित होकर घर बैठ जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इसके बाद भी जब आपको (ममता बनर्जी) भाजपा को रोकना असंभव लगा, तो आपने हाल ही के एक संगीन प्रकरण में एक गिरफ़्तार आरोपी से ज़बरन राज्य की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रूपा गाँगुली और मेरा नाम कहलवाया।
विजयवर्गीय ने एक फिर कहा, ममता जी! साँच को आंच नही होती, हम किसी भी निष्पक्ष जाँच एजेंसी से जाँच कराने को तैयार हैं, लेकिन आपकी जेब में रहने वाली बँगाल पुलिस पर हमें रत्ती भर भी विश्वास नहीं है। ममता जी शारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाले में आपके सांसदों की गिरफ़्तारी से आप भयभीत हैं, माना कि नोटबंदी ने आपकी और आपके कालेधन वाले समर्थकों की कमर तोड़ दी है, एक हद तक आपकी बौखलाहट स्वाभाविक है। किन्तु ममता जी, लोकतंत्र में बदला वोट से लिया जाता है, आप तो षड्यंत्रों पर उतर आईं। पर आपके इन षड्यंत्रों से, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता न कभी डरा है और न ही डरेगा, जब तक पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशी घुसपैठियों की समर्थक ‘आपकी सरकार’ की विदाई नहीं हो जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।