Advertisement

केजरीवाल पंजाब की जनता को मूर्ख न बनाएंः बादल

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी :आप: के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पांच दिवसीय राज्य दौरे को ‘‘नौटंकी’’ करार दिया।
केजरीवाल पंजाब की जनता को मूर्ख न बनाएंः बादल

सुखबीर ने कहा, ‘केजरीवाल हरियाणा नहीं जाना चाहते जहां के वह रहने वाले हैं और जो राज्य जाट आरक्षण आंदोलन के कारण जल रहा है।’ उन्होंने कहा कि वह पंजाब में कुछ किसानों के घर पर ‘घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं’ जिन्होंने कुछ वर्ष पहले आत्महत्या कर ली। उन्होंने आरोप लगाए कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में ‘पूरी तरह विफल’ हो गई है जहां उन्होंने अपने विज्ञापन कार्यक्रम पर करोड़ों रूपये खर्च कर दिए थे। सुखबीर ने आरोप लगाए कि केजरीवाल ने महानगर की सुरक्षा के लिए दो लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था लेकिन केवल दो सौ कैमरे लगाए। उन्होंने कहा, ‘अब वह आम आदमी के नाम पर पंजाब के लोगों को मूर्ख बनाना चाहते हैं जिनके बारे में वह सोचते तक नहीं हैं।’ 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad