Advertisement

आप विधायकों का आरोप, मुख्य सचिव ने कहे जातिसूचक शब्द

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों की कथित मारपीट और...
आप विधायकों का आरोप, मुख्य सचिव ने कहे जातिसूचक शब्द

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों की कथित मारपीट और बदसलूकी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। आप विधायकों ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के खिलाफ संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मुख्य सचिव ने उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहे तो मुख्य सचिव ने मारपीट का आरोप लगाते हुए विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

 देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और अंबेडकरनगर से आप विधायक अजय दत्त ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि दलित परिवार को राशन न मिलने को लेकर उन्होंने मुख्य सचिव से सवाल किया था। इस पर वह भड़क गए और बदतमीजी से बात करने लगेष  विधायक ने मुख्य सचिव पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है।

आप विधायक प्रकाश जरवाल के मुताबिक, मुख्य सचिव ने कहा कि आरक्षण से विधायक बन गए हो। तुम्हें जवाब देना उचित नहीं है, सिर्फ राज्यपाल को जवाब दूंगा और उन्हें रिपोर्टिंग करूंगा। आप विधायक अजय दत्त ने भी मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर ऐसे ही आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का आरोप है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई एक मीटिंग के दौरान आप विधायकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की। मारपीट में उनका चश्मा भी नीचे गिर गया। उन्होंने  आप के दो विधायकों अजय दत्त और प्रकाश झारवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सीएम केजरीवाल के सामने ही उनके साथ बदतमीजी की गई.

उधर, मुख्यमंत्री दफ्तर न आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। केजरीवाल के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया, 'दिल्ली सीएम का ऑफिस चीफ सेक्रेटरी के इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करता है। यह कोई धक्का-मुक्की या फिर ऐसी कोई कोशिश हुई ही नहीं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad