नारायणपुर जिले के इस गांव में डॉ. सिंह ने चौपाल लगाई और ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने मौके पर ही तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मंजूरी दे दी। इससे सड़कें, कम्युनिटी हॉल, कुएं, बिजली आदि की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अबूझमांड़ के 53 गांवों में तुरंत बिजली बहाल करने के निर्देश अफसरों के दिए। कुंडला से कोहकामेटा तक 12 किलोमीटर लंबी कंक्रीट सड़क बनाने और कोहकामेटा गांव में कंक्रीट की सड़क बनाने के लए दो करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इसी गांव में प्राइमरी हेल्थ सेंटर और डॉक्टरों व नर्सों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल बनाने के लिए 56 लाख रुपए मंजूर किए गए। कोहकामेटा में कम्युनिटी हॉल बनेगा। बासिंग, कोहकामेटा, कोंडला और सोनपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत 10 कुएं बनवाए जाएंगे।