Advertisement

मध्य प्रदेश में उचित मूल्य नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सड़कों पर फेंका टमाटर

भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश में फसल का लागत मूल्य नहीं मिलने से नाराज टमाटर किसानों ने टमाटर को...
मध्य प्रदेश में उचित मूल्य नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सड़कों पर फेंका टमाटर

भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश में फसल का लागत मूल्य नहीं मिलने से नाराज टमाटर किसानों ने टमाटर को बेचने की बजाय खुले में फेंक रहे हैं। यह मामला राज्य के सीहोर जिले का है जहां किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए टमाटर को सड़कों पर फेंक दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस जिले के किसानों का कहना है कि मंडियों में 100 कैरेट टमाटर की बिक्री करने के बाद उन्हें केवल 680 रुपये ही मिल रहे हैं। इन किसानों का कहना है कि 100 कैरेट टमाटर में उनकी लागत 3320 रुपये आती है और मंडी में आने पर उन्हें इनकी कीमत के रूप में केवल 680 रुपये ही मिल रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल फरवरी में भी मध्य प्रदेश की मंडियों में टमाटर की आवक अचानक बढ़ जाने की वजह से किसानों को उनकी लागत का मूल्य नहीं मिल रहा था।

उस समय भोपाल की मंडी में टमाटर का थोक भाव पांच रुपये प्रति किलो पहुंच गया था, जबकि इंदौर की चौइथराम मंडी में तो टमाटर थोक में दो से चार रुपये तक किलो बिक रहा था। किसानों की शिकायत है कि इस साल उन्हें टमाटर की लागत भी नहीं निकल पा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad