महाराष्ट्र के चंद्रपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने योग गुरु बाबा रामदेव को काले झंडे दिखाए। रामदेव के चंद्रपुर दौरे का आज आखिरी दिन था।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की और काले झंडे दिखाए। रामदेव चांद क्लब ग्राउंड में आयोजित महिला महासम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे। जब योग गुरु का काफिला लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय के पास पहुंचा तभी वहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच गए।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘बाबा नहीं तू लाल है, काले धन में तेरा हाथ काला है’ के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। विरोध कर रहे लोगों का नेतृत्व चंद्रपुर लोकसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिवा राव कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के कारण घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।