स्थानीय पुलिस थाने के उप निरीक्षक नवनाथ नाइक ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जामखेद तहसील के अंतर्गत धोत्री गांव के विनोद हरिभाउ पोटे ने अपने खेत में एक पेड़ से लटक कर जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक, पोटे के रिश्तेदारों ने बताया कि किसान ने एक साहूकार से ऋण लिया था और वह उसे अदा कर पाने की स्थिति में नहीं था। उन्होंने कहा कि ऋण अदा नहीं कर पाने के कारण वह दबाव में था और उसी के चलते उसने यह अतिवादी कदम उठाया।
पुलिस ने कहा कि ऋण की राशि के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड़ नोट भी नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से किसानों के कर्ज माफी के लिए एक नई योजना शुरु करने की अपील की है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनो की ही हिस्सेदारी होगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी।
महाराष्ट्र में 1.08 करोड़ किसान हैं, जिन्होंने खेती बाड़ी के विभिन्न बैंकों से करीब 64 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा है। इसमें से करीब साढ़े 31 लाख किसानों का बैंकों पर करीब 30 हजार 500 करोड़ रुपये बकाया है। भाषा