Advertisement

महाराष्ट्र: शिवसेना के पूर्व कार्पोरेटर अशोक सावंत की हत्या, घर के बाहर हुआ हमला

शिवसेना के पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार की रात मुंबई के कांदिवली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने...
महाराष्ट्र: शिवसेना के पूर्व कार्पोरेटर अशोक सावंत की हत्या, घर के बाहर हुआ हमला

शिवसेना के पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार की रात मुंबई के कांदिवली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने आज इस खबर की जानकारी दी।

दो बार कॉर्पोरेटर रहे सावंत सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष सांवत के भाई हैं और आतंकवाद निरोधी दस्ते में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही सुपारी लेकर हत्‍या करवाने का दावा किया है।

 

सोमवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपनगर कांदिवली के समता नगर से दो बार पार्षद रहे अशोक सावंत (62) पर धारदार हथियार से रविवार रात करीब 11 बजे हमला किया गया। उन्होंने बताया कि यह हमला उस समय किया गया जब वह एक मित्र से मुलाकात कर घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें कांदिवली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सावंत ने कुछ साल पहले केबल टेलीविजन का काम शुरू किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad