Advertisement

माकन, शीला मिलकर खोलेंगे दिल्ली सरकार की पोल

एक दूसरे से दूरी बनाए रखने वाले दिल्ली कांग्रेस के दो बड़े नेता तीन बार की मुख़्यमंत्री शीला दीक्षित...
माकन, शीला मिलकर खोलेंगे दिल्ली सरकार की पोल

एक दूसरे से दूरी बनाए रखने वाले दिल्ली कांग्रेस के दो बड़े नेता तीन बार की मुख़्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन अब एक साथ मिलकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खोलेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के मुताबिक,  आठ से 14 फरवरी तक रोजाना दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर केजरीवाल सरकार की पोल खोलेंगे। कल इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री करेंगे।

इस क़वायद की सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि पहली बार शीला दीक्षित और अजय माकन साथ में ये पूरी क़वायद करेंगे। मंगलवार को अजय माकन ख़ुद शीला दीक्षित से मदद मांगने के लिए उनसे मिलने उनके आवास गए जहां दोनों नेताओं की बैठक हुई। अजय माकन ने बताया कि शीला जी ने उनका पूरा साथ देने की बात की है। उन्होंने 15 साल दिल्ली में सरकार चलाई है जिस वजह से उनका अनुभव और सुझाव बहुत महत्तवपूर्ण रहेंगे। आज भी दिल्ली के लोग उनके कामों की चर्चा करते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad