Advertisement

नरम हिंदुत्व अपना रही हैं ममता बनर्जी: भाजपा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया...
नरम हिंदुत्व अपना रही हैं ममता बनर्जी: भाजपा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के पक्ष में ‘‘हिंदू वोटों’’ को इकट्ठा नहीं होने देने के मकसद से ‘‘नरम हिंदुत्व’’ अपना रही हैं। दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण करती है और राज्य के कई हिस्सों में इस पर प्रतिक्रिया शुरू हो गई है।

उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब ममता ने कल बीरभूम जिले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां पार्टी की दो दिवसीय सांगठनिक बैठक के इतर दिलीप ने कहा, ‘‘यदि हम मंदिर जाते हैं तो हमें सांप्रदायिक कहकर प्रचारित किया जाता है लेकिन यदि तृणमूल कांग्रेस के नेता मंदिर जाएं तो उन्हें धर्मनिरपेक्ष कहा जाता है। तृणमूल कांग्रेस भाजपा के पक्ष में हिंदू वोटों को इकट्ठा नहीं होने देने के लिए बंगाल में नरम हिंदुत्व अपना रही है।’’

गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करने का हवाला देते हुए दिलीप ने कहा कि ममता ‘‘नरम हिंदुत्व’’ अपनाने के मामले में राहुल से सीख ले रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेता हिंदुत्व इसलिए अपना रहे हैं, क्योंकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि हिंदू भाजपा के तहत एकजुट हो रहे हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad