Advertisement

आईएस से संपर्क रखने के संदेह में दिल्ली से युवक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी इलाके से आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट यानी आईएसआईएस से संपर्क रखने के संदेह में 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पिछले माह एक आतंकवादी माड्यूल का पता लगाए जाने के सिलसिले में पांचवीं गिरफ्तारी है।
आईएस से संपर्क रखने के संदेह में दिल्ली से युवक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) अरविंद दीप ने कहा, केन्द्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना के आधार पर कल रात इब्राहिम सैयद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। सैयद मुंबई में मलाड क्षेत्र का मुअज्जिन है। वह अपने किसी सहयोगी से मिलने दिल्ली आया था। समझा जाता है कि सैयद ने पिछले माह हरिद्वार में गिरफ्तार किए गए चार व्यक्तियों को 50,000 रुपये दिए थे।

हरिद्वार में गिरफ्तार इन चारों व्यक्तियों के तार इंडियन मुजाहिद्दीन के एक पूर्व आतंकी से जुड़े थे, जो बाद में आईएसआईएस के लड़ाकों में शामिल हो गया। दीप ने बताया, सैयद पिछले माह गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक अखलाक के संपर्क में था। पुलिस उसकी पृष्ठभूमि खंगाल रही है और राजधानी में उसके संपकों का पता लगा रही है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने पिछले माह उत्तराखंड के मंगलौर से आईएसआईएस से संपर्क वाले चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad