मांझी ने पीटीआइ-भाषा को बताया कि उन्होंने संवैधानिक विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से सुझाव प्राप्त किया है और कश्यप ने उनसे कहा है कि असंबद्ध सदस्य पर व्हिप लागू नहीं होता है।
संसदीय कार्य मंत्री एवं बिहार विधानसभा में जदयू विधायक दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण और उसके बाद नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान मांझी सहित जदयू के 110 विधायकों को सदन में उपस्थित रहने को व्हिप जारी किया था।
बिहार विधानसभा की आज पूर्वान 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर माझी पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर उपस्थित थे।
इस बीच, बिहार विधानसभा में की गयी बैठने की व्यवस्था के तहत नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित एक नंबर सीट तथा मांझी के लिए 116 नंबर सीट निर्धारित की गयी है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    