केन्द्रीय जांच एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर शिकंजा कसा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों समेत कुछ हवाला आपरेटरों के खिलाफ मुंबई में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने इनसे संबंधित करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान एनआईए ने सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया है। इसके अलावा कय्यूम नाम के एक और व्यक्ति को भी माहिम से एनआईए ने हिरासत में लिया है। कय्यूम और सलीम दाऊद इब्राहिम का करीबी बताए जाते हैं।
एनआईए के मुताबिक जिन जगहों पर छापेमारी की गई है उनमें नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार समेत कई दूसरी जगह भी शामिल हैं। इसके अलावा बांद्रा, कुर्ला और माहिम में भी एनआइए ने छापेमारी की है।
NIA detains Salim Fruit following a raid at his residence in Mumbai. He is an associate of Dawood Ibrahim. Some important documents also seized.
Raids at several locations in Mumbai linked to gangster Dawood Ibrahim's associates and a few hawala operators are underway by NIA. pic.twitter.com/v1pdEw1RJw
— ANI (@ANI) May 9, 2022
बता दें कि कई हवाला आपरेटर और ड्रग पेडलर दाऊद से जुड़े थे और एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में मामला भी रजिस्टर्ड कराया था।
गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और पाकिस्तान में बैठकर अपना अवैध कारोबार चला रहा है। पहले कई बार इस तरह की खबरें आई हैं कि पाकिस्तान की सरकार और सेना का उसको पूरा समर्थन प्राप्त है। हालांकि पाकिस्तान की सरकार लगातार इस बात का खंडन करती आई है कि दाऊद इब्राहिम या उसके सहयोगी पाकिस्तान में रहते हैं। हालांकि भारत ने इस बारे में पाकिस्तान सरकार को कई बार सुबूत मुहैया करवाए हैं। भारत द्वारा पाकिस्तान को इस बाबत सौंपे गए डोजियर में दाऊद के पूरे पते का भी जिक्र किया जा चुका है।
इससे पहले भी विभिन्न जांच एजेंसियों ने देशभर में खासतौर पर मुंबई और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की है।