Advertisement

गाजियाबाद में इंडिया मार्ट के ऑफिस में भीषण आग, चार की मौत

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में शनिवार को इंडिया मार्ट कंपनी के ऑफिस में भीषण आग लग गई। आग में झुलसकर कंपनी के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।
गाजियाबाद में इंडिया मार्ट के ऑफिस में भीषण आग, चार की मौत

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित राजनगर में आज इंडिया मार्ट के ऑफिस में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आ जाने से कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई। इंडिया मार्ट के दफ्तर में लगने पर आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल विभाग के अफसर और जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। आग के फैलने पर इंडिया मार्ट के दफ्तर में मौजूद कुछ लोगों ने इमारत के शीशे तोडकर ऊपर से कूदकर अपनी जान बचाई। करीब आधा दर्जन लोगों को दमकल की टीम ने निकाला।

 

पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह से चार सहायक मैनेजरों की मौत हो गई है। कंपनी के आठ लोग हादसे में बुरी तरीके से झुलस गए। राहत कार्य में दमकल विभाग के अफसर समेत चार जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को गार्गी समेत एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेढ़ घंटे में तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में सहायक मैनेजर पीयूष गोयल, पूनीत मिश्रा, चन्द्रुप्रकाश त्यागी, रिकम की मौत हो गई, जबकि आठ सहायक मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गए। सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी निरजन शर्मा के मुताबिक इमारत में लगी आग के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी उसके बाद में एसी के कम्प्रेशर में आग लग गई होगी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad