प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला कारोबार के मामले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को शुक्रवार को समन जारी किया और पूछताछ के लिए 15 मार्च दिल्ली बुलाया है।
केंद्रीय वित्तीय जांच एजेंसी की एक टीम शुक्रवार को समन लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा के श्रीनगर स्थित फेयरव्यू आवास पर पहुंची, जिसे उनके परिवार के सदस्यों ने नहीं लिया। पीडीपी के प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने कहा, “लोग समन लेकर आए थे, लेकिन सुश्री महबूबा मुफ्ती शहर में नहीं थीं, इसलिए किसी ने भी समन नहीं लिया।”
उन्होंने कहा कि महबूबा सर्वसम्मति से पार्टी की पुन: अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही हैं।
वहीं बुधवार को महबूबा मुफ्ती ने विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट हासिल करने के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने कहा कि उनके पासपोर्ट का पुलिस सत्यापन नहीं किया जा रहा है। यह उनके अधिकारों का हनन है। इसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। आखिरी बार वह वर्ष 2017 में विदेश यात्रा के तौर पर उमराह करने गई थीं।