दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर राजेंद्र प्लेस स्टेशन पर सुबह साढ़े पांच बजे हुई इस घटना से मेट्रो की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं कर पाई है। दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुबह सवा पांच बजे दो अज्ञात व्यक्ति राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर दो से घुसे। वे बिना रूकावट के सुरक्षा जांच से गुजरे और इसके बाद वे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इसके बाद शिकायत करने के बहाने वे प्लेटफॉर्म पर स्थित स्टेशन नियंत्रक के कक्ष में जबरन घुस गए और ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन नियंत्रक कुणाल किशोर को पकड़ लिया। उन्होंने उन्हें चाकू मारा और करीब 12 लाख रूपये के साथ फरार हो गए।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सुबह पांच बजकर 34 मिनट पर दोनों व्यक्ति गेट संख्या एक से स्टेशन से बाहर निकल गए। इस बीच स्टेशन नियंत्रक किशोर को एक अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन नियंत्रक अलग-अलग पाली में काम करते हैं और उन पर स्टेशन परिसर के विभिन्न क्षेत्रों का प्रबंधन देखने की जिम्मेदारी होती है। प्रशासनिक पदक्रम में वे स्टेशन प्रबंधक के बाद आते हैं। नई दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त एम के मीणा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। घटनास्थल से तीन इंच लंबा चाकू बरामद किया गया। दिल्ली मेट्रो परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास है। सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि उन लोगों की ठीक से जांच हुई थी और उनके सामान में भी चाकू नहीं पाया गया था।