श्रीनगर के बाहरी इलाके परिमपोरा में गुरुवार को आतंकियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पर हमला कर दिया जिसमे दो जवान मारे गए। पुलिस ने बताया कि परिमपोरा इलाके के खुसीपोरा में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने गोली चला दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। बता दें कि 26 नंवबर 2008 को मुंबई में हुए एक आतंकी हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इससे पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरौटा क्षेत्र में 19 नवंबर को सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह(एसओजी) के दो जवान घायल हो गये थे।
आठ नवंबर को जम्मू-कश्मीर में माछिल सेक्टर में एलओसी के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल और सेना के दो जवानों की मौत हो गई थी। गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान भी शहीद हो गया था। इसमें तीन आतंकी भी मारे गए थे।