Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पुलिस दल पर हमला करने वाला आतंकवादी शौकत अहमद ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला में ग्रेनेड हमला करके तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने वाला तहरीक उल...
जम्मू-कश्मीर में पुलिस दल पर हमला करने वाला आतंकवादी शौकत अहमद ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला में ग्रेनेड हमला करके तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने वाला तहरीक उल मुजाहिदीन का आतंकवादी बृहस्पतिवार को पुलवामा जिला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पट्टन में हुए ग्रेनेड हमले में वांछित शौकत अहमद भट दक्षिण कश्मीर में हुई मुठभेड़ में मारा गया।

उन्होंने बताया कि भट के पास से कुछ हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं।

गौरतलब है कि पट्टन में पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंकने के बाद भट भागने में सफल रहा था। जबकि उसके सहयोगी दूसरे आतंकवादी फैजान मजीद भट को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया था। मजीद भट पुलवामा के तराल का रहने वाला है।

इस हमले में पुलिस उपाधीक्षक जफर मेहदी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादी हाल ही में तहरीक उल मुजाहिदीन में शामिल हुए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad