Advertisement

बंगाल हिंसा: पीएम मोदी ने जताई चिंता, राज्यपाल को किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की...
बंगाल हिंसा: पीएम मोदी ने जताई चिंता, राज्यपाल को किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बताया कि “ प्रधानमंत्री ने फोन किया और राज्य की कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर अपनी गंभीर पीड़ा और चिंता व्यक्त की। मैंने भी पीएमओ से गंभीर चिंताओं को साझा करते हुए कहा कि राज्य में हिंसक बर्बरता, आगजनी, लूट और हत्याएं बेरोकटोक जारी हैं। ”

बता दें कि राज्य में रविवार के बाद से पिछले 72 घंटों के दौरान जारी राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में एक 80 वर्षीय विधवा समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं।

हिंसा की ताजी घटना वर्द्धमान जिले के केतुग्राम में सोमवार की शाम को हुई जहां तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य निवास घोष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच झंडे को लेकर हुए विवाद के कारण यह घटना हुयी। पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad