नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईद से पहले कश्मीर में एक इफ्तार पार्टी आयोजित करवा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 17 जुलाई को मोदी श्रीनगर में इफ्तार की दावत दे सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद एवं मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 जुलाई को नरेंद्र मोदी जम्मू का दौरा करेंगे और उसी दिन श्रीनगर जाएंगे। लेकिन अभी इफ्तार के कार्यक्रम पर औपचारिक मुहर लगनी है। इस बारे में अंतिम फैसला उनके विदेश दौरे से लौटने के बाद ही होगा।
ईद-उल-फितर से पहले 17 जुलाई को आखिरी शुक्रवार होगा। चांद दिखने के आधार पर 18 जुलाई या 19 जुलाई को ईद मनाई जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के साथ मनाई थी।
इससे पहले गत शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिल्ली में पहली बार इफ्तार पार्टी देकर सियासी हलचल बढ़ा दी थी। आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित इफ्तार की दावत में देश भर से आए मुसलमानों के साथ-साथ 70 मुस्लिम देशों के राजदूत शामिल हुए थे।