Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू की बेटी मीसा के सीए गिरफ्तार

लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को 8000 करोड़ के मनी लॉन्डिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू की बेटी मीसा के सीए गिरफ्तार

सीए पर मीसा को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में करीब डेढ़ करोड़ का फार्म हाउस दिलाने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में शेल कंपनियों के कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

गौरतलब है कि लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के ठिकानों पर पिछले मंगलवार को आयकर विभाग ने छापे मारे थे। कहा जा रहा है कि इसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad