Advertisement

चलती बस में रहम की भीख मांगती रहीं मां-बेटी

दामिनी कांड के बाद भी महिलाओं से चलती बस में छेड़छाड़ का सिलसिला थमा नहीं है। अब पंजाब में गुंडों से बचाने के लिए मां-बेटी गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी को रहम नहीं आया। कोई मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। आखिरी दम तक जूझने के बाद बस से गिरकर बेटी की मौत, मां बुरी तरह घायल।
चलती बस में रहम की भीख मांगती रहीं मां-बेटी

अब पंजाब के मोगा में चलती बस में एक 14 साल की बच्‍ची कंडक्‍टर और उसके दोस्‍तों की छेड़छाड़ का शिकार हुई। इसका विरोध करने पर पीडि़त लड़की और उसकी मां को बस से धक्‍का देकर नीचे फेंक दिया। इस घटना में लड़की की मौके पर मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी है। हैरानी की बात यह है कि यह बस पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की कंपनी की है। लिहाजा पुलिस इस मामले को दबाने में लगी थी। मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने करीब 12 घंटे बाद गुरुवार सुबह अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आज इस मामले पर संसद में भी काफी हंगामा हुआ है। 

 

पंजाब के सांसदों ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस घटना पर चर्चा की मांग की है। अकाली सांसद हरसिमरत कौर ने संसद परिसर में पत्रकारों को बताया कि इस मामले में कंडक्टर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। मैं आज पीडित परिवार से जाकर मिलूंगा और मामले को सदन में भी उठाऊंगा। भगवंत मान ने कहा कि यह बस पंजाब के डिप्टी सीएम सुखवीर सिंह बादल की कंपनी की है जो बिना रोक-टोक के पंजाब में चलती हैं। इसके ड्राइवर और कर्मचारी खुद को किसी मंत्री से कम नहीं समझते हैं। 

 

क्या है पूरा मामला
पीड़ित महिला के मुताबिक, बुधवार शाम वह अपनी बेटी और बेटे के साथ गुरुद्वारे जाने के लिए बस में बैठी, उसी दौरान बस में ड्राइवर, कंडक्‍टर और उनके साथियों ने उससे और बेटी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उन्होंने इस छेड़छाड़ का विरोध किया तो गुंडों ने इन्हें चलती बस से फेंक दिया। पीड़िता ने बताया, हम काफी देर तक रहम के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उन्‍होंने एक न सुनी। आखिर में उन्‍होंने चलती बस से धक्‍का दे दिया। हमारे साथ छेड़खानी हुई। बस में किसी ने उनको नहीं रोका। कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। महिला ने बस के ड्राइवर से भी बस रोकने की गुहार लगाई, लेकिन वह बस को दौड़ाता रहा। दोनों को बस से फेंक देने के घंटेभर बाद मेडिकल हेल्प मिली, लेकिन बेटी सड़क पर ही दम तोड़ चुकी थी।

 

बदकिस्‍मती से बस हमारी कंपनी की थी- बादल 

पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने माना कि मोगा की जिस बस में रेप का प्रयास हुआ वह उनकी है। बादल ने कहा, जिस बस में घटना हुई वह बदकिस्मती से हमारी कंपनी की है लेकिन इस घटना से हमारा कोई लेनादेना नहीं है। इस तरह की घटनाएं पंजाब की किसी बस या अन्य वाहन में नहीं होना चाहिए। ये बेहद शर्मनाक घटना है। अपने बयान में बादल ने यह भी जोड़ा कि बस उनकी कंपनी की जरूर है लेकिन वह न तो उसके दफ्तर जाते हैं और न ही उसमें उनका कोई हिस्सा है। बादल ने कहा कि इस घटना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उधर, इस घटना को लेकर कांग्रेस ने पंजाब सरकार और सीएम बादल के परिवार पर हमला बोल दिया है। बाजवा ने कहा कि बादल परिवार पंजाब में जंगल राज चला रहा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad