मध्य प्रदेश में चुनावी साल में किसानों का मुद्दा गरमाया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने ‘किसान अधिकार यात्रा’ के तहत इंदौर से भोपाल तक आज भी साइकिल रैली का आयोजन किया।
कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने सोमवार को अपनी 'किसान अधिकार यात्रा' रैली किसानों की कर्ज माफी की मांग के साथ जारी रखी। इस रैली में पटवारी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अरुण यादव और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह भी मौजूद थे।
जीतू पटवारी, जिसने रविवार को इंदौर से साइकिल चलाते हुए आज भोपाल पहुंचकर अपनी यात्रा की शुरुआत की। जीतू पटवारी ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री से पूर्ण ऋणमाफी की मांग करते हैं। 2003 से वह हमें वादा कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है। या तो उन्हें कदम उठाना चाहिए या कर्जमाफी छोड़ देना चाहिए। वहीं, अजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि यह रैली राज्य भर में होगी और 12 मार्च को हम विधानसभा में विरोध भी करेंगे।
Bhopal: Congress MLA Jitu Patwari, President of Madhya Pradesh Congress Committee Arun Yadav & Leader of Opposition in state assembly Ajay Singh continues with their 'Kisan Adhikar Yatra' Cycle Rally with the demand for complete farm loan waiver. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/tmZjSybXQb
— ANI (@ANI) February 26, 2018
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने साइकिल यात्रा के वीडियो और इसकी तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही ये ऐलान भी किया है कि जब तक राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की घोषणा नहीं कर देती, किसान अधिकार यात्रा जारी रहेगी।
साइकिल से 200 किलोमीटर की किसान अधिकार यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस पहले से तैयारी में जुटी थी। प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं को इस यात्रा का संदेश दे दिया था।