उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी विकास के नाम पर मुंबई को बिकने नहीं देगी।
अपनी पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, नयी विकास योजना आयी है जिसपर कई टिप्पणियां की गयी हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इससे शहर को लाभ होगा जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इसे कचरे के डिब्बे में फेंक देना चाहिए। योजना वास्तव में बहुत बेकार है। उन्होंने एफएसआइ में वृद्धि प्रस्तावित की है। लेकिन कौन मकान खरीदेगा अगर वे आम लोगों की पॉकेट से बाहर होंगे।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
			 
                     
                    