Advertisement

बिहार में 9 बच्चों की मौत के आरोपी मनोज बैठा ने किया सरेंडर

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मुख्य आरोपी मनोज बैठा ने बुधवार को सरेंडर कर दिया।...
बिहार में 9 बच्चों की मौत के आरोपी मनोज बैठा ने किया सरेंडर

बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मुख्य आरोपी मनोज बैठा ने बुधवार को सरेंडर कर दिया। इस हादसे में नौ स्कूली बच्चों की मौत हुई थी और कम से कम 20 लोग घायल हुए थे।

बता दें कि हिट एंड रन मामले में मनोज के भी घायल होने की खबर मिली थी। जिसकी वजह से सरेंडर करने के बाद मनोज बैठा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बैठा को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्‍हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।

गौरतलब है कि इस मामले में बैठा की ‌गिरफ्तारी को लेकर जमकर सियासत हो रही है। एक ओर जहां विपक्ष सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गया है। वहीं नीतीश ने होली नहीं मनाने का फैसला किया है। विरोध के बीच भाजपा नेता मनोज बैठा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

आरोपों पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुलिस को उनके राजनीतिक जुड़ाव के बावजूद बैठा के खिलाफ "कठोर कार्रवाई" करने का निर्देश दिया गया है।

इधर विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बैठा को बचाने की कोशिश कर रही है और आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था जबकि राज्य में शराब की बिक्री और उपभोग प्रतिबंधित है।

बता दें कि 24 फरवरी को हुई इस दुर्घटना का आरोप मनोज बैठा पर लगा है। उनके खिलाफ रविवार को गैर इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

भाजपा नेता ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के बाहरी इलाके में एक सरकारी स्कूल की इमारत के बाहर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बड़े हादसे को अंजाम दिया। इसमें कम से कम नौ बच्चों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad