उनकी ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों एवं संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ख्वाजा साहब के यहां चल रहे 803वें उर्स के दौरान गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल भी चढ़ाए।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भेजे अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर विश्व भर में रह रहे उनके अनुयायियों को वह शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं। उन्होंने देशवासियों से आतंकी गतिविधियों से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि वे आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लें और आतंकवाद की जड़ें जम नहीं सकतीं। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि भारत का मुस्लिम समाज आतंकवाद को नाकाम करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा भारत-भूमि हजारों वर्षों से ऋषि-मुनियों, संतों एवं पीर पैगंबरों क जननी रही है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने भारत की सूफी संत परंपरा को कायम रखते हुए सभी धर्मों के अनुयायियों को आपस में प्रेमपूर्वक रहने का महान संदेश दिया है। गरीब नवाज का यह संदेश आज भी प्रासंगिक है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं। नकवी ने प्रधानमंत्री के इस संदेश को दरगाह के बुलंद दरवाजे से अकीदतमंदों को पढ़कर सुनाया।