बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘समाधान यात्रा’ के दौरान शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण बहुत कठिन काम है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाएं अशिक्षित हैं और पुरुषों को जिम्मेदारी का कोई एहसास नहीं है। पुरुषों में जिम्मेदारी का अभाव है और यही कारण है कि वह नहीं सोचते कि ज्यादा बच्चे होने से राज्य और देश पर दबाव पड़ता है। यदि महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी बिहार में जनसंख्या नियंत्रण होगा क्यूंकि तब वो परिवार के बारे में बेहतर निर्णय ले सकेंगी और उन्हें जनसंख्या वृद्धि के तमाम दुष्परिणाम समझ आएंगे।
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश ने बिहार की छवि खराब की है। बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है।