Advertisement

24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं, 310 नए मामलों की पुष्टि; संक्रमितों की संख्या 7,233 हुई

दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है जबकि राजधानी में 310 नए मामले आए हैं। दिल्ली...
24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं, 310 नए मामलों की पुष्टि; संक्रमितों की संख्या 7,233 हुई

दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है जबकि राजधानी में 310 नए मामले आए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कोरोना के 7,233 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस वायरस से 73 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी 5,031 एक्टिव केस हैं जबकि 2,129 लोग स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक दिन  में 60 नए मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

देश में कोरोना के 67,161 मामले

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार तक यह आंकड़ा 67 हजार के पार हो गया है। जबकि इस वायरस 2,212 लोगों की मौत हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, अब तक 67,161 लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 20,969 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,213 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल 67,152  मामले हैं, इसमें 44,029 एक्टिव केस और 20,917 ठीक अथवा स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 2,206 है।

गुजरात में 8 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 398 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,195 हो गई है, जिसमें 2,545 ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसमें अब तक 493 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस बीच आईसीएमआर ने तय किया है कि बिना लक्षण वाले जिन मरीजों को 3 दिन तक बुखार नहीं आता है, उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी और इसके अंतर्गत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से 100 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad