Advertisement

एनटीपीसी हादसा: गुजरात दौरा छोड़ रायबरेली पहुंचे राहुल, कहा- दुर्घटना की न्यायिक जांच हो

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को हुए बॉयलर धमाके की दुखद...
एनटीपीसी हादसा: गुजरात दौरा छोड़ रायबरेली पहुंचे राहुल, कहा- दुर्घटना की न्यायिक जांच हो

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को हुए बॉयलर धमाके की दुखद घटना के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना गुजरात दौरा बीच में ही छोड़कर आज रायबरेली के फुरसतगंज पहुंचे। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। राहुल गांधी ने मृतकों और घायलों के परिवार वालों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने पोस्टमार्टन हाउस का भी दौरा किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि NTPC घटना के पीड़ितों का दर्द देखकर बहुत दुःख हुआ। उनके परिवारों को बेहतर मुआवजा और सरकारी नौकरी व घायलों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए।

राहुल ने कहा, "श्रमिकों की मांग है कि लापरवाही की वजह से हुई इस दुर्घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

इससे पहले उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि रायबरेली NTPC प्लांट की घटना से मन विचलित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। प्रशासन से आग्रह है घायलों को तत्काल मदद दी जाए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार ‌स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को एक बड़े हादसे में अब तक 26  लोगों की मौत हो गई। करीब 100 लोग घायल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ। विस्फोट से संयंत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad