Advertisement

पुणे में निर्माणाधीन इमारत की स्‍लैब गिरी, 10 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। 10 से ज्यादा मजदूरों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य झटपट कर दबे हुए मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है।
पुणे में निर्माणाधीन इमारत की स्‍लैब गिरी, 10 मजदूरों की मौत

जानकारी के मुताबिक इमारत के 14 वें फ्लोर पर काम चल रहा था। इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिसके चलते हादसा हो गया। पुणे के बाड़ेवाली में स्टेडियम के पास यह इमारत बन रही है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में 15 से 20 मजदूर काम रहे थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

बालेवाड़ी इलाके की यह इमारत 16 मंजिला है।स्लैब पर वजन बढ़ गया और वह गिर गया। इमारत का मलबा हटने का काम जारी है। पुलिस के मुताबिक, स्लैब के मलबे में फंसने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad