जानकारी के मुताबिक इमारत के 14 वें फ्लोर पर काम चल रहा था। इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिसके चलते हादसा हो गया। पुणे के बाड़ेवाली में स्टेडियम के पास यह इमारत बन रही है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में 15 से 20 मजदूर काम रहे थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
बालेवाड़ी इलाके की यह इमारत 16 मंजिला है।स्लैब पर वजन बढ़ गया और वह गिर गया। इमारत का मलबा हटने का काम जारी है। पुलिस के मुताबिक, स्लैब के मलबे में फंसने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।