मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को विषम रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी जबकि सम नंबर वाली कारें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेंगी।
दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार पीसीआर वैन, दमकल वाहन, एंबुलेंस जैसी आपात स्थिति से निपटने वाले वाहनों को ही राष्टीय राजधानी की सड़कों पर चलने की इजाजत देगी। सम-विषम नंबर का फार्मूला राजधानी में सभी मंत्रियों और नौकरशाहों की गाड़ियों पर भी लागू होगा। जैन ने कहा कि वह खुद इस पर अमल करेंगे और कार पूलिंग सेवा लेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल कहा था कि यदि लोगों को समस्या होगी तो सरकार 10-15 दिनों में इस कदम को रोक देगी। दिल्ली सरकार ने इस फैसले के बारे में लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। जैन ने यह भी कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण में एक अहम भूमिका निभाने वाले निजी कंपनियों द्वारा जेनरेटर के धड़ल्ले से इस्तेमाल पर भी सरकार कुछ करेगी।