नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि पार्टी घाटी में किसी अलग गृहप्रदेश के खिलाफ है। वहीं अलगाववादियों ने कहा कि एजेंसी बस्तियों का निर्माण एक इजरायली षड्यंत्रा है और आरएसएस ने उससे प्रेरणा ली है। नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर ने कहा, हमारा अलग गृह प्रदेश में विश्वास नहीं है और नेशनल कान्फ्रेंस इसका समर्थन नहीं करती। केंद्र का निर्णय महत्वपूर्ण नहीं है। यह लोगों द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए। यदि यह घाटी के लोगों में मतभेद उत्पन्न करे तो इसका क्या लाभ है।
यह प्रतिक्रिया केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से 62 हजार विस्थापित पंडित परिवारों के लिए समग्र टाउनशिप निर्माण के लिए भूमि की पहचान करने के कहने के एक दिन बाद आयी है। इन परिवारों ने 1990 के दशक के शुरूआती वर्षों में राज्य में आतंकवाद की शुरूआत के समय राज्य छोड़ दिया था। सईद ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार उनके लिए समग्र टाउनशिप निर्माण के लिए जल्द ही भूमि का अधिग्रहण करेगी।