Advertisement

किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों ने किया बंद का आह्वान

तमिलनाडु में सूखे की मार झेल रहे किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों ने आज बंद का आह्वान किया है। इन विपक्षी दलों में कांग्रेस, माकपा, भाकपा, वीसीके, एमएमके, आइयूएमएल शामिल हैं।
किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों ने किया बंद का आह्वान

जानकारी के मुताबिक, आज बंद का आह्वान करने के पीछे विपक्षी दलों की मुख्य मांग है कि केंद्र तमिलनाडु में सूखे की स्थिति को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और कानून के मुताबिक पर्याप्त राहत मुहैया कराएं।

स्टालिन की अध्यक्षता में 16 अप्रैल को हुई राजनीतिक दलों की बैठक में 25 अप्रैल को राज्यभर में बंद का फैसला लिया गया था, जिसका साफ असर आज देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि कर दिया है। किसान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन टाला है। किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएगी तो 25 मई से फिर आंदोलन शुरू करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad