Advertisement

पश्चिम बंगाल: शुरुआती दो घंटे में 20 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 62 सीटों पर मतदान जारी है। शुरूआती दो घंटे में 20 प्रतिशत से अधिक मतदातन हो चुका है। इस बीच राज्य के कुछ इलाकों से चुनावी हिंसा की कुछ खबरें भी आ रही हैं।
पश्चिम बंगाल: शुरुआती दो घंटे में 20 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बेहद अहम माने जाने वाले तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 62 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से सात निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी कोलकाता में हैं। सुबह नौ बजे तक मुर्शिदाबाद जिले की 22 सीटों पर सबसे अधिक 20.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि महानगर में सबसे कम 14.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। नादिया जिले की 17 सीटों पर मतदान प्रतिशत 18.09 रहा, जबकि बर्धमान में यह 17.01 प्रतिशत रहा। कुल औसत मतदान 18.29 प्रतिशत रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे 16,461 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ जो शाम के छह बजे तक चलेगा।

 

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चरण के चुनाव में 34 महिलाओं समेत 418 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में अहम प्रत्याशियों में तृणमूल के मंत्री, शशी पांजा और साधन पांडे, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, पांच-पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के मोहम्मद सोहराब एवं माकपा के विधायक अनिसुर रहमान और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी नजरूल इस्लाम के नाम शामिल हैं। इस चरण के चुनाव के तहत चुनाव आयोग ने संवेदनशील मतदान केंद्र के तौर पर 3,401 केंद्रों की पहचान की है। राज्य में पांच मई को खत्म हो रहे चुनाव में तीन और चरण में मतदान होना बाकी है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad