एक रक्षा प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि कर बताया कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले की अग्रिम चौकी पर की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी अभी जारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह साढ़े नौ बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार गोलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। मोटार्र से की गई गोलाबारी से सीमावर्ती दिग्वार इलाके में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि इस महीने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन की चार घटनाएं घटित हो चुकी हैं। भाषा