Advertisement

उद्यमी बाबा रामदेव ने कहा, भोग छोड़ योग करें लोग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में से पहले पूरे भारत में ही कार्यक्रम हो रहे हैं। कई जगह योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फरीदाबाद में बाबा रामदेव के सान्निध्य में योग शिविर लगाया गया है।
उद्यमी बाबा रामदेव ने कहा, भोग छोड़ योग करें लोग

योग के ब्रांड एंबेसडर बाबा रामदेव के योग शिविर का उद्घाटन करने के लिए हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी खुद उपस्थित थे। इस योग शिविर में 30 हजार महिला और पुरुष बाबा रामदेव के साथ योग कर रहे हैं। इस शिविर को संभालने के लिए 2 हजार से भी ज्यादा स्वयंसेवक लगे हुए हैं ताकि शिविर में कोई असुविधा न आए। संभवतः यह पहली बार है कि दिव्यांग लोगों ने योग शिविर में भाग लिया है।

पहले दिन ऊं के उच्चारण के साथ योग क्रियाएं चालू हुईं। आम लोगों के साथ हरियाणा के एसडीएम और एडीसी ने भी योग किया। बाबा ने कपालभांति का महत्व और उसकी क्रियाएं समझाईं। यह शिविर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके प्रति प्रेरित हो सकें और उस दिन योग करने के लिए इकट्ठे हों।  

बाबा रामदेव ने शिविर में आए लोगों को कहा, कि योग की शरण में आना चाहिए और भोग छोड़ देना चाहिए। योग अद्भुत कला है जिसे ऋषि-मुनियों ने एक परंपरा के रूप में जिंदा रखा है। जिस मंच पर रामदेव लोगों को योग आसन सिखा रहे हैं उस मंच पर कई ऋषि मुनियों की तस्वीर लगाई गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad