Advertisement

राजस्थान में "लाल डायरी" को लेकर चर्चा तेज, अब पीएम मोदी और सीएम गहलोत हुए आमने सामने

राजस्थान में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, ठीक उसी गति से राज्य की राजनीति भी गरम हो रही है।...
राजस्थान में

राजस्थान में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, ठीक उसी गति से राज्य की राजनीति भी गरम हो रही है। राज्य की हवा में ताजा गर्मी "लाल डायरी" ने बढ़ाई है। राजेंद्र गुढ़ा द्वारा इस डायरी का जिक्र करने के बाद पीएम मोदी ने भी सीकर पहुंचकर कहा कि इस डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे हैं। अब सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "मैंने सुना है कि पीएम ने सीकर में 'लाल डायरी' पर भाषण दिया था। पीएम का पद गरिमापूर्ण होता है। देश भर में आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है। क्या वे उनसे 'डायरी' के बारे में जानकारी नहीं जुटा सकते?...क्या वे इतने परेशान हैं"

उन्होंने आगे कहा, "राजस्थान को निशाना बनाया जा रहा है- कि यहां अत्याचार है, कि यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। सबसे ज्यादा छापेमारी राजस्थान में हुई है। तीन महीने में चुनाव होने हैं। वे परेशान हैं क्योंकि वे लोगों का मूड देख सकते हैं। इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। 'लाल डायरी' उनमें से एक है।"

 

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Rajasthan CM Ashok Gehlot says, &quot;I heard that PM gave a speech in Sikar on &#39;Laal Diary&#39;. The position of PM holds dignity. IT, ED and CBI are being misused across the country. Can&#39;t they gather information from on the &#39;Diary&#39; from them?...Are they so perturbed? Rajasthan… <a href="https://t.co/douyml0Eiu">pic.twitter.com/douyml0Eiu</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1684475888036114439?ref_src=twsrc%5Etfw">July 27, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

 

इससे पहले, 'लाल डायरी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ''कांग्रेस ने सरकार चलाने के नाम पर राजस्थान में केवल 'लूट की दुकान' और 'झूठ का बाजार' चलाया है...इसका नवीनतम उत्पाद राजस्थान की 'लाल डायरी' है। कहा जा रहा है कि इस डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज हैं।"

 

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Prime Minister Narendra Modi speaks on &#39;Laal Diary&#39;; says, &quot;The Congress has only run &#39;Loot ki dukaan&#39; and &#39;Jhooth ka bazaar&#39; in Rajasthan in the name of running government...The latest product of this is the &#39;Laal Diary&#39; of Rajasthan. It is said that in this diary… <a href="https://t.co/w0acOjzVul">pic.twitter.com/w0acOjzVul</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1684475964410187777?ref_src=twsrc%5Etfw">July 27, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

 

बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर पहुंचकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने सीएम गहलोत का जिक्र करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने राजस्थान को विभिन्न सौगातें देते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक उद्योग चल रहा है। राजस्थान के युवा काबिल हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है। यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया होने का आरोप लग रहा है। युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा।

लाल डायरी की बात करें तो बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सबसे पहला यह मुद्दा उठाया था। हाल में विधानसभा में धक्का मुक्की झेलने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था, " हमने तो अशोक गहलोत का चेहरा देखकर इन्हें समर्थन दिया था। हम इनकी मांग पर इनके साथ आए थे। गहलोत साहब, मेरी डायरी का आधा हिस्सा, विधानसभा में मेरे साथ गुंडागर्दी करके छीन लिया गया। आधा हिस्सा मेरे पास है।"

"आपने क्या क्या काले काम किए, चुनाव में पैसे देकर और क्या काले कारनामे किए,सब मेरे पास है। यह खुलासा मैं आगे भी करूंगा। मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं बीजेपी के साथ हूं। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है ?" गौरतलब है कि राजस्थान मंत्रिमंडल में सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभागमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभाल रहे गुढ़ा को शुक्रवार को विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad