प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत कन्नड़ भाषा में नमस्कार करके किया।
पीएम मोदी ने कहा, 'पूरा देश देख रहा है कि अब कर्नाटक की हवा बदल रही है। कर्नाटक मे कांग्रेस एग्जिट गेट पर खड़ी है। इस बार हम कांग्रेस को यहां से बाहर करके रहेंगे।'
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'लोगों का उत्साह दिखाता है कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक को अब कांग्रेस संस्कृति की आवश्यकता नहीं है।' पीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार कर्नाटक में विकास की गति को गति देगी।
Your enthusiasm shows that the countdown of Congress to make an exit has begun. Congress is standing at the exit gate in Karnataka. It has caused destruction here and Karnataka doesn't need a Congress culture: PM Modi in Bengaluru pic.twitter.com/Xk9tqPmqqM
— ANI (@ANI) February 4, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, 'कुछ लोग देश हित की बजाए अपने दल के हित को प्राथमिकता देते हैं। पिछले साढ़े तीन साल में केंद्र से मिलने वाली राशि का लाभ भी कांग्रेस ने लोगों तक नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में, 1.85 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 34 लाख शौचालय बनाए गए हैं। कर्नाटक में एक करोड़ 16 लाख लोगों का बैंक खाता खुला है। इस राज्य के एक करोड़ लोगों को बीमा योजना को लाभ मिलेगा।'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'अगर बेंगलुरू में एक दिन के लिए बिजली चली जाए तो हाहाकार मच जाएगा। उन्होंने कहा कि इस राज्य के हजारों गांव में बिजली नहीं थी, लेकिन हमने वहां 7 लाख गांवों में बिजली पहुंचाकर लोगों का जीवन रोशन करने की कोशिश की है।'
There will be chaos in Bengaluru if it doesn't get electricity for a day. However, there are 7 lakhs homes in Karnataka & 4 crores homes in the nation which lives in dark even after so many years of independence: PM Modi in Bengaluru pic.twitter.com/tIt26Dp6hX
— ANI (@ANI) February 4, 2018
उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए कहा, 'हमने ऐसी व्यवस्था की है कि किसानों को उचित दाम मिल सके।'
In this budget, govt has made a significant decision so that correct price of crops are given to farmers. If Yeddyurappa, son of a farmer, becomes CM of #Karnataka, the projects for farmers will work at its best because Yeddurappa has farmer's best interest at heart: PM Modi pic.twitter.com/VdrWZMHBrW
— ANI (@ANI) February 4, 2018
मोदी ने कहा कि 17,000 करोड़ के निवेश से कर्नाटक में 160 किमी लम्बा सब-अर्बन रेलवे नेटवर्क बनेगा।
The recent budget has solved one problem of Karnataka. with an investment of 17,000 crores, construction work of 160 km long sub-urban railway network will be started in #Bengaluru. 15 lakhs commuters of the city will be benefited by it: PM Modi in Bengaluru pic.twitter.com/NB2mhsvA3v
— ANI (@ANI) February 4, 2018