ऐसा माना जाता है कि जो भी सीएम नोएडा आता है उसकी कुर्सी चली जाती है। आज के कार्यक्रम में अखिलेश यादव की गैर-मौजूदगी को इसी मिथक से जोड़कर देखा जा रहा है। अखिलेश अतीत में भी कई अहम मौकों पर नोएडा नहीं आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा के सेक्टर-62 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने के बाद एक सभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विकास के लिए अच्छी सड़क जरूरी होती है और अब विकास की रफ्तार थमने वाली नहीं है। यह रास्ता विकास का राजमार्ग बनने जा रहा है और प्रदूषण से मुक्ति का मार्ग दिखा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने संसद ठप करने के लिए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्हें देश की जनता ने नकार दिया है वे संसद नहीं चलने दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि एक्सप्रेसवे से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। करीब 7500 करोड़ रुपये की इस परियोजना से रोजगार के मौके मिलेंगे। वीकेंड टूरिज्म के मौके बढ़ने की संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नए एक्सप्रेसवे से दिल्ली से मेरठ जाने में कम वक्त लगेगा। डासना से मेरठ के लिए नया रास्ता बनाया जाएगा। दिल्ली से मेरठ के बीच 21 ट्रैफिक सिग्नल हटाए जाएंगे।
छोटी नौकरियों में इंटरव्यू नहीं
प्रधानमंत्री ने युवाओं को नए साल का तोहफा देते हुए ऐलान किया कि अब सभी ग्रुप 'सी' और ग्रुप ‘बी’ कैटेगरी के नॉन गेजटेज पदों पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू नहीं लिए जाएंगे। यह फैसला एक जनवरी से लागू हो जाएगा। पीएम ने कहा, हम जानते हैं कि सरकारी नौकरियों में तीसरी और चौथी श्रेणी की भर्तियों के लिए इंटरव्यू लिए जाते हैं और इंटरव्यू का मतलब ही है सिफारिश। इसमें हकदार हमेशा वंचित रह जाता है। इसलिए सरकार ने नववर्ष के मौके पर देश के युवाओं को यह सौगात दी है।
संसद में कामकाज होने देने का संकल्प ले कांग्रेस: मोदी
संसद में कामकाज ठप करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी दल को नव वर्ष में यह संकल्प लेना चाहिए कि वह देश के विकास की खातिर संसद में कामकाज चलने देगी। छह दशक तक सत्ता का सुख भोगने के बाद उसे संसद में कामकाज नहीं होने देने और देश के विकास को रोकने का कोई अधिकार नहीं है।
दिल्ली से मेरठ सिर्फ 45 मिनट में
केंद्रीय सड़क परिवन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री होगा। 7500 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से दिल्ली-मेरठ की दूरी करीब 40 से 45 मिनट में तय की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे पूरा होने में करीब ढाई साल का समय लगेगा। छह लेन एक्सप्रेसवे के साथ एनएच-24 को निजामुद्दीन पुल से डासना तक 14 लेन करने की योजना है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चार-चार लेन का हाइवे होगा। गडकरी ने कहा कि दिल्ली में काम करने वाले लोग इस सड़क से लाखों की संख्या में आते है। आने और जाने में 2-2 घंटे का समय लगता है। निर्माण कार्य पूरे होने के बाद सुबह शाम के 2-2 घंटे बचने वाले हैं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खास बातें
- दिल्ली में निजामुद्दीन पुल से डासना तक 14 लेन हाईवे।
- इस 14 लेन हाईवे में 6 लेन एक्सप्रेस वे की होंगे।
- दोनों ओर 4-4 लेन के हाईवे होंगे। हाईवे के दोनों ओर साइकिल लेन भी बनाई जाएगी।
- 74 किमी लंबे प्रोजेक्ट पर कुल 7,566 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- 28 किलोमीटर लंबे दिल्ली-डासना सेक्शन को पहले फेज में बनाया जाएगा। इसमें कुल 2,869 करोड़ खर्च होंगे।
- दूसरे फेज में डासना से मेरठ के बीच 6 लेन एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। 46 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस पर कुल 3,575 करोड़ खर्च होंगे।