प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाॅयलेट लाइन के जनपथ स्टेशन से करीब 10 बजे मेट्रो में सवार हुए। मेट्रो में उनकी मौजूदगी ने यात्रियों के साथ-साथ डीएमआरसी के अधिकारियों को भी आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि पहले उनका हेलीकाॅप्टर से फरीदाबाद जाने का कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने मेट्रो के यात्रिायों से बातचीत भी बात की, जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी लीं। मोदी के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, राव इंद्रजीत सिंह और डीएमआरसी के प्रमुख मंगू सिंह भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद मोदी फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुडा मैदान जाएंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्राी मनोहर लाल खट्टर भी होंगे।
बदरपुर लाइन के विस्तार के उद्घाटन के साथ राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के बीच करीब दो लाख यात्री रोजाना आरामदेह यात्रा कर सकेंगे। यह बहुप्रतीक्षित 14 किलोमीटर लंबा रूट आईटीओ-बदरपुर से आगे बढ़कर एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक जाएगा, जिसमें कुल नौ स्टेशन हैं। वर्ष 2017 तक इसमें एनसीबी तथा बल्लबगढ़ दो स्टेशन और जुड़ जाएंगे। करीब तीन हजार करोड़ रुपये में बने नए रूट पर ये 9 स्टेशन होंगे- सराय, एनएचपीसी चौक, मेवालाल महाराजपुर, सेक्टर-28, बदकल मोड़, पुराना फरीदाबाद, नीलम चौक अर्जोदा, बाटा चौक और एस्कॉर्ट मुजेसर।
- एजेंसी इनपुट