दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। साथ ही मुख्यमंत्री के आवास पर मीटिंग ड्राइंगरूम में करने की बात कही है।
Alleged assault of #DelhiChiefSecretary Anshu Prakash: Additional DCP Harendra Singh tells court that the meeting was not held in the camp office but in drawing room of CM residence.Police also tells court the CCTV timings are different and that its tampered.
— ANI (@ANI) February 26, 2018
सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने कहा कि आप विधायकों और मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच मीटिंग कैंप ऑफिस में नहीं बल्कि सीएम केजरीवाल के आवास के ड्राइंगरूम में आयोजित थी। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया है कि मुख्यमंत्री के आवास से बरामद किए गए सीसीटीवी का समय अलग-अलग है, ऐसे में आशंका है कि टैंपरिंग की गई है। पुलिस ने कहा कि टैंपरिंग की जांच फॉरेंसिक साइंस लैबोर्टरी (एफएसएल) करेगी। इस पर कोर्ट ने अपना फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट में मुख्य सचिव के वकील ने कहा कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने एलजी अनिल बैजल और पुलिस कमिश्नर को कॉल किया था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। इस पर पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उसके पास सुबह साढे दस बजे शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बता दें कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें सीएम केजरीवाल के आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उन पर सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। इसके बाद ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान, देवली से विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट ने फिलहाल इन दोनों विधायकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।