चर्चित रेयान स्कूल मर्डर केस में पुलिस की जांच के दौरान मुख्य आरोपी बनाए गए स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को जमानत मिल गई है।
मंगलवार को गुरुग्राम जिला न्यायाधीश ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर अशोक को सशर्त जमानत दी है।
#PradyumanMurderCase: Gurugram District Court judge observed that CBI did not submit any evidence against conductor Ashok. Court exonerated Ashok saying it's a matter of life and death so allow the bail with a bond of Rs 50,000.
— ANI (@ANI) 21 November 2017
साथ ही अदालत ने अशोक को हिदायत दी है कि जरूरत पड़ने पर उसे सीबीआई को जांच में सहयोग देना होगा और शहर छोड़ने से पहले पुलिस को सूचित करना होगा।
बेल मिलने के बाद आरोपी अशोक के पिता ने कहा कि वह इससे बहुत खुश है।
We are really happy that Ashok has been granted bail: Accused bus conductor Ashok's father #PradyumanMurderCase pic.twitter.com/4aNIJud1tM
— ANI (@ANI) 21 November 2017
बता दें कि अशोक कुमार के परिजनों ने एक दिन पहले सोमवार को अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। सोमवार को अदालत ने दोनों पक्षों की दलिल सुनने के बाद जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।