जैसे-जैसे फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज होने की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे देश के विभिन्न शहरों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा में उपद्रवियों ने सोहना रोड पर बस पर पथराव किया और एक बस में आग लगा दिया।
#WATCH: Protesters torched bus and pelted stones in protest against #Padmaavat at Gurugrams' Sohna Road. #Haryana pic.twitter.com/B13t6l8XuI
— ANI (@ANI) January 24, 2018
गुरुग्राम में लागू की गई धारा 144
फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पद्मावत के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक गहलावत ने डीसी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने थिएटरों के 200 मीटर की अवधि में सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने की सलाह दी।
इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए डीसी विनय प्रताप सिंह ने मंगलवार को ही पूरे जिले में रविवार तक के लिए थिएटरों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए। इस आदेश के अनुसार अब अगर कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ थिएटर के 200 मीटर दायरे में आता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
करणी सेना द्वारा शुरू हुआ फिल्म 'पद्मावत' के विरोध ने मेरठ में भी दस्तक दे दी है। यहां स्थित पीवीएस मॉल में करणी सेना के लोगों ने इस फिल्म के विरोध में जमकर तोड़फोड़ की है।
यूपी में भी फैली विरोध की आग
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में भी पद्मावत के विरोध की आग फैल चुकी है। यहां पर भी करणी सेना के कुछ लोगों द्वारा एक थिएटर में तोड़फोड़ की गई है। इसके साथ ही यहां पर बॉक्स आफिस की खिड़कियों को तोड़ने की भी कोशिश की गई। यहां स्थित विभिन्न थिएटर मालिकों को धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने फिल्म रिलीज की तो उनका जो भी नुकसान होगा इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे।
इससे पहले, इस फिल्म को रिलीज ना किया जा सके इस वजह से अहमदाबाद के एक मॉल को फिर से निशाना बनाया गया। इस मॉल में जमकर तोड़फोड़ की करने के साथ-साथ आसपास की दुकानों पर भी हमला किया गया। इसके साथ ही वहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। यह विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि पुलिस को इसे काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी।
इस मॉल के मैनेजर राकेश मेहता का कहना है कि हमने पहले ही बोर्ड लगा दिया था कि इस फिल्म को मॉल में नहीं दिखाया जाएगा लेकिन फिर भी हमें निशाना बनाया गया।
आपको बता दें कि पद्मावत के खिलाफ हो रहे विरोध को देखते हुए गुजरात के सभी थिएटर मालिकों ने फैसला किया है कि वो इस फिल्म को नहीं दिखाएंगे फिर भी प्रदर्शनकारियों द्वारा अलग-अलग थिएटरों में तोड़फोड़ की जा रही है।