मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कौन ताकतें हैं? उसकी जांच कराई जाएगी। आरक्षण की मांग कर रहा जाट समुदाय का आंदोलन सोमवार शाम खत्म हो गया था। मंगलवार को हरियाणा के सभी रास्तों के खुलने की उम्मीद थी लेकिन अभी भी कुछ जगह आंदोलनकारी डटे हुए हैं। इस बीच, केंद्र ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों को दिल्ली तलब किया है। केंद्र की ओर से वेंकैया नायडू मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे।
जाट आंदोलनः खट्टर को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए
मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने सीएम मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाए। उन्हें काले झंडे भी दिखाए। हालात इतने खराब हो गए की खट्टर को बिना भाषण दिए ही लौटना पड़ा। गौरतलब है कि हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर बीते 9 दिनों से जाट समुदाय आंदोलन पर हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement