Advertisement

पुणे : बेकरी की एक दुकान में आग लगने से 6 की मौत

पुणे के कोंढवा इलाके में बेकरी की एक दुकान में शुक्रवार तड़के आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी थे जो बेकरी के अंदर अटारी में सोते थे। बेक्स एंड केक्स नामक बेकरी के तीन साझेदार हैं।
पुणे : बेकरी की एक दुकान में आग लगने से 6 की मौत

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा,  हमें सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर घटना की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की गाडि़यां मौके पर भेजीं गई। हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने दुकान के उस शटर से धुआं निकलता देखा, जो बाहर से बंद था।

दमकल अधिकारी ने कहा,  हमने शटर खोला तो पाया कि अंदर भयंकर आग लगी है और साथ ही बेकरी में काम करने वाले कर्मचारियों के अटारी में फंस जाने की जानकारी मिली।

दमकल विभाग के कर्मियों ने पीड़ितों तक पहुंचने के लिए सांस लेने के उपकरण पहने और एक सीढ़ी पर चढ़ कर वहां पहुंचे।

उन्होंने कहा,  वहां छह कर्मचारी थे जो बेसुध पाए गए। पीडि़तों को ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मतृकों की पहचान इरशाद अंसारी :26:, जुनैद अंसारी :25:, शानू अंसारी :20:, जाकिर अंसारी :24:, फहीम अंसारी :21: और जिशान अंसारी :21: के तौर पर हुई है।

दमकल अधिकारी ने कहा,  शटर के बाहर से बंद होने के कारण सभी छह कर्मचारी अंदर फंस गए और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया संदेह है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।

कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा,  हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad