Advertisement

पंजाब की बसों में अब नहीं बजेंगे गीत

पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने राज्य परिवहन की बसों में बजने वाले भद्दे और उत्तेजक गीतों पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा अब इन बसों में ऊंची आवाज में भी संगीत नहीं बजेगा। कोहाड़ ने परिवहन विभाग को यह दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नियम तोड़ने वाले बस ड्राइवरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पंजाब की बसों में अब नहीं बजेंगे गीत

परिवहन मंत्री ने सभी अधिकारियों को इस आदेश पर सख्ती से अमल करने के बोला है ताकि बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए। इसके लिए बसों में छापे भी मारे जाएंगे। विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं के लिए इस प्रकार के संगीत को जिम्मेदार माना है। जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि ऐसा संगीत मानसिक तौर पर अशांति पैदा करता है।      

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad